Work with the aim of overall development of the city: Arun Sao..Oath taking ceremony of the newly elected president and councilors of the municipality under the chief hospitality of the Deputy Chief Minister..
बिलासपुर 1 मार्च 2025: उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री अरुण साव के मुख्य आतिथ्य में आज खरसिया नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों का शपथ ग्रहण संपन्न हुआ। रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया, राज्यसभा सांसद देवेन्द्र प्रताप सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव भी समारोह में शामिल हुए।
खरसिया नगर पालिका के नवनिर्वाचित अध्यक्ष कमल गर्ग और पार्षदों ने उप मुख्यमंत्री तथा नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव की उपस्थिति में शपथ लिया। उप मुख्यमंत्री साव ने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदगण खरसिया शहर के समग्र विकास के लिए पूरे समर्पण के साथ कार्य करेंगे। अटल विश्वास पत्र में किए गए हर वादे के साथ ही वे शहर को स्वच्छ, सुन्दर एवं सुविधापूर्ण बनाने के दृढ़ संकल्प के साथ काम करेंगे, ऐसा विश्वास है। सरकार द्वारा इसमें हर तरह का सहयोग प्रदान किया जाएगा।
शपथ ग्रहण समारोह को सांसद राधेश्याम राठिया और देवेन्द्र प्रताप सिंह तथा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भी संबोधित किया। रायगढ़ के महापौर जीवर्धन चौहान, अरुणधर दीवान, विजय अग्रवाल, गुरपाल भल्ला, श्रीकांत सोमावार और सुभाष पाण्डेय सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में कार्यक्रम में उपस्थित थे।

