Wife attacked with blade, injured in face and neck: Husband arrested..

दुर्ग। जेवरा-सिरसा चौकी अंतर्गत दंपती के बीच हुई कहासुनी के बाद पति ने पत्नी पर ब्लेड से हमला कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 118(1), 296 के तहत अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
चौकी पुलिस ने बताया कि भटगांव वार्ड क्रमांक 8 निवासी रूपा नेताम (25 वर्ष) ने शिकायत दर्ज कराई। उसने पुलिस को बताया कि देर रात उसका पति आरोपी शिव प्रसाद नेताम शराब पीकर घर आया। पत्नी ने कारण पूछा तो आरोपी पति आक्रोशित हो गया। कहा कि तुम घर से भाग जाओ मैं दूसरा विवाह कर लूंगा। इसके बाद पति शिव प्रसाद ने गाली गलौज शुरू कर दी। जब पत्नी ने गाली देने से मना किया तो आरोपी ने हाथ में पहने कड़े और ब्लेड से उस पर हमला दिया था, जिससे महिला के हाथ, चेहरे, गला में चोटें आई।

