रायपुर : पूरे भारत में मानसून का कहर जारी है, जहां एक ओर हिमाचल और उत्तराखंड में भूस्खलन और पंजाब में बाढ़ जैसी स्थिति बनी हुई है, वहीं दूसरी ओर छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं है। बंगाल की खाड़ी से उठे एक नए सिस्टम ने राज्य में भारी बारिश का दौर शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है, जिससे आने वाले 24 घंटे में हालात और बिगड़ सकते हैं।
छत्तीसगढ़ में अलर्ट जारी..
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के लिए अगले 24 घंटे काफी अहम हैं। कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
ऑरेंज अलर्ट : राजनांदगांव, महासमुंद, रायपुर, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गरियाबंद, पेंड्रा मरवाही, बेमेतरा, मुंगेली, सुरगुजा, सूरजपुर और कोरिया। इन जिलों में अचानक तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटा) के साथ-साथ गरज और वज्रपात की संभावना है।
येलो अलर्ट : नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, कबीरधाम और बलरामपुर जैसे जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
राजधानी रायपुर में भी मंगलवार को आसमान घने बादलों से घिरा रहेगा और गरज-चमक के साथ बारिश के कुछ दौर देखने को मिल सकते हैं।
देशभर में बिगड़े हालात..
देश के अन्य हिस्सों में भी मानसून का प्रकोप जारी है। हिमाचल और उत्तराखंड में लगातार हो रहे भूस्खलन ने जन-जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। पंजाब में नदियों का जलस्तर बढ़ने से बाढ़ जैसी स्थिति है।
दिल्ली-एनसीआर में भी यमुना का खतरा मंडरा रहा है, जिससे लोग दहशत में हैं। इस समय पूरे देश में असामान्य मौसम (abnormal weather) देखने को मिल रहा है।
यह देखते हुए कि मानसून का यह दौर अभी और कुछ दिन तक जारी रह सकता है, प्रशासन और नागरिकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।

