गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । विश्व हिंदू परिषद की छत्तीसगढ़ प्रांत स्तरीय तीन दिवसीय पूर्णता आवासी बैठक का सफल आयोजन 1 से 3 अगस्त तक बिलासपुर जिले के तिफरा स्थित झूलेलाल मंगलम परिसर में संपन्न हुआ। इस बैठक में प्रदेश भर से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन की विचारधारा को मजबूत करना, वर्तमान सामाजिक एवं धार्मिक चुनौतियों पर चर्चा करना और उनके समाधान हेतु योजनाओं को अंतिम रूप देना था।
बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक दृष्टि से प्रशिक्षित किया गया, जिससे वे समाज में अधिक प्रभावशाली भूमिका निभा सकें।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से बैठक में भाग लेने वाले चार सक्रिय कार्यकर्ताओं में से शिक्षा वर्ग से प्रशिक्षित प्रकाश साहू को जिला मंत्री के रूप में नई जिम्मेदारी सौंपी गई। उनकी नियुक्ति विभाग मंत्री श्री राजीव शर्मा की अनुशंसा पर प्रांत द्वारा की गई। इसके साथ ही, पूर्व जिला सह मंत्री पद की जिम्मेदारी अब निखिल परिहार को दी गई है।
दुर्गा वाहिनी की जिला सह संयोजिका के रूप में कशिश साहू को नियुक्त किया गया है, जबकि संगठन में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे बृजेश सोनी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में मातृशक्ति ज़िला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी की भी उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
नव नियुक्त दायित्वधारियों ने संगठन के उद्देश्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा एवं समर्पण व्यक्त करते हुए गौ रक्षा, धर्म जागरण, संस्कार केंद्रों की स्थापना, महिला सशक्तिकरण एवं युवा जागरूकता जैसे अभियानों को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति गीत, विजय मंत्र और संगठन के मूल सिद्धांतों के प्रति संकल्प के साथ हुआ, जिससे पूरे वातावरण में ऊर्जा और संगठनात्मक एकता की भावना स्पष्ट रूप से महसूस की गई।

