छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। ब्रेकअप से नाराज जोगेंद्र पैकरा (28) ने गुरुवार सुबह करीब 11 बजकर 40 मिनट पर रिंगरोड चोपड़ापारा स्थित श्री कृपा फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर अपनी पूर्व प्रेमिका भारती टोप्पो (27) को चाकू से गोदकर मार डाला। भारती ने हाल ही में जोगेंद्र से रिश्ता तोड़ा था, जिससे नाराज होकर वह उसे मारने की नीयत से चाकू और एयर पिस्टल लेकर पेट्रोल पंप पहुंचा था। गांधीनगर थाना क्षेत्र की इस घटना को सीसीटीवी फुटेज में कैद होने के बाद पुलिस ने आरोपी जोगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

ब्रेकअप से था खफा..
बलरामपुर के कुसमी का रहने वाला जोगेंद्र पैकरा और पेट्रोल पंप कर्मचारी भारती टोप्पो कुछ समय तक एक दूसरे को पसंद करते थे। लेकिन कुछ दिनों पहले भारती ने जोगेंद्र से अलग होने का फैसला कर लिया था। भारती करीब 5 महीने से इस पेट्रोल पंप पर काम कर रही थी। भारती के ब्रेकअप के फैसले से नाराज जोगेंद्र ने खौफनाक कदम उठाने की ठान ली। वह बिना नंबर प्लेट वाली बाइक से पेट्रोल पंप पहुंचा।
जान बचाने भागी, पर सड़क पर पकड़ा..
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि जोगेंद्र ने बाइक रोककर चाकू और एयर पिस्टल निकाला। भारती ने जब जोगेंद्र को देखा तो वह नजरअंदाज करने की कोशिश करने लगी। जैसे ही जोगेंद्र उसके पास पहुंचा और बाइक से चाकू निकाला, भारती जान बचाने के लिए सड़क की ओर भागी। जोगेंद्र ने उसे दौड़ाया और महज 10 मीटर दूर ही सड़क किनारे उसे पकड़ लिया। आरोपी ने भारती के पेट में चाकू घोंप दिया।
इलाज के दौरान हुई मौत, लोगों ने दबोचा..
चाकू लगने से खून से लथपथ भारती बेहोश होकर गिर पड़ी। पेट्रोल पंप के कर्मचारी और आसपास के लोग जोगेंद्र को पकड़ने के लिए दौड़े। आरोपी चाकू मौके पर फेंककर बगल की गली में घुस गया। शोर सुनकर बगल के अरूण सिंह और एक होटल संचालक ने उसे पकड़ने की कोशिश की, जिसपर युवक ने उन पर एयर पिस्टल से हमला करने की कोशिश की। हालांकि, आसपास के लोगों ने हिम्मत दिखाते हुए आरोपी जोगेंद्र पैकरा को दबोच लिया और फौरन पुलिस को सूचना दी।
गंभीर रूप से घायल युवती भारती टोप्पो को तुरंत मिशन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ASI नवल किशोर दुबे ने बताया, आरोपी गिरफ्तार..
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ASI नवल किशोर दुबे ने बताया कि आरोपी जोगेंद्र पैकरा को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे सख्ती से पूछताछ की जा रही है। जोगेंद्र ने भारती को मारने की नीयत से ही चाकू और एयर पिस्टल लेकर आने की बात कबूल की है। यह पूरी वारदात प्रेम प्रसंग में मिले धोखे से उपजे गुस्से का नतीजा लग रही है।

