बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने शहर में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर शिकंजा कसते हुए दो अलग-अलग घटनाओं में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन पर मारपीट, धमकाने और एक घर के सामने खड़ी गाड़ी को जलाने का आरोप है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चाकू और तलवार भी बरामद की है।

क्या है पूरा मामला..
पहली घटना 27 अगस्त की रात करीब 8:40 बजे की है। पीड़ित संतोष आहुजा ने पुलिस को बताया कि वह रामसेतु पुल के पास अपने ठेले पर काम कर रहा था, तभी लक्की यादव अपने साथी मोहम्मद शोएब उर्फ गोलू और अमन सोनकर के साथ बुलेट पर आया। पुरानी रंजिश के चलते उन्होंने संतोष को गालियां दीं और मना करने पर डंडे से पीटा। इस दौरान, शोएब और अमन ने उसे चाकू और तलवार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी और फरार हो गए।
दूसरी घटना रक्षाबंधन की रात की है। सुभाष चौक चिंगराजपारा निवासी विकास ठाकुर ने शिकायत की कि रात करीब 2 बजे उनके पड़ोसी ने उन्हें फोन कर बताया कि उनके घर के आंगन में खड़ी पल्सर बाइक जल रही है। जब वे बाहर आए, तो देखा कि बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें हिमेश उर्फ राहुल साहू और दीनू उर्फ दउवा साहू गाड़ी को आग लगाते दिखे। पूछताछ में पता चला कि हिमेश ने एक लड़की को इंस्टाग्राम पर मैसेज किया था, जिसका जवाब न मिलने पर उसने गुस्से में आकर लड़की के रिश्तेदार विकास ठाकुर की बाइक में आग लगा दी।
घटना की गंभीरता के आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी निलेश पाण्डेय के नेतृत्व में एक विशेष टीम बनाई गई। टीम ने दबिश देकर मोहम्मद शोएब, अमन सोनकर, हिमेश साहू और दीनू साहू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने शोएब से चाकू और अमन से तलवार जब्त की। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने इन बदमाशों का जुलूस भी पूरे इलाके में निकाला, ताकि लोगों में पुलिस का खौफ कायम हो सके।
ये है आरोपी :
- मोहम्मद शोएब उर्फ गोलू (19 वर्ष)
- अमन सोनकर (26 वर्ष)
- हिमेश साहू उर्फ राहुल (19 वर्ष)
- दीनू उर्फ दउवा साहू (25 वर्ष)

