Union Minister Tokhan Sahu performed Bhoomi Pujan worth Rs 1 crore for pure drinking water in Devrikhurd.. Devrikhurd residents will get relief from drinking water problem, B.P. Singh expressed gratitude..

बिलासपुर। मस्तूरी विधानसभा के देवरीखुर्द इलाके में लंबे समय से पेयजल संकट झेल रहे निवासियों को राहत मिलने जा रही है। शासन ने 4.73 करोड़ रुपये की जल प्रबंधन योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत पाइपलाइन बिछाने और पानी की टंकी का निर्माण किया जाएगा, जिससे हजारों निवासियों को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित होगी।
इस योजना के लिए बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला और मस्तूरी के पूर्व मंत्री डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी ने मिलकर प्रयास किए थे।जल प्रबंधन की इस योजना को 15वें वित्त आयोग के टाइड ग्रांट के अंतर्गत स्वीकृत कराया गया। विधायक सुशांत शुक्ला ने उप मुख्यमंत्री अरुण साव के समक्ष जनता की समस्या प्रमुखता से रखी, जिसके बाद योजना को हरी झंडी मिली।
देवरीखुर्द में इस योजना की नींव रखने का श्रेय बी पी सिंह को जाता है, जिन्होंने वर्षों से इस मांग को उठाया।
रविवार को महतारी वंदन योजना के हितग्राहियों के सम्मान समारोह में पहुंचे केंद्रीय मंत्री तोखन साहू ने इस योजना का भूमि पूजन कर योजना के कार्य का शुभारंभ किया।
नगर निगम को इस परियोजना के क्रियान्वयन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। देवरीखुर्द में पंचायत भवन के पास पानी टंकी का निर्माण एवं पाइप लाइन का विस्तार और बरखदान में बोर खनन का कार्य शामिल है।
पाइपलाइन बिछाने और पानी की टंकी बनाने का काम जल्द शुरू किया जाएगा। इससे इन क्षेत्रों में शुद्ध पानी की समस्या का स्थायी समाधान होगा।

