Union Minister of State Tokhan Sahu wrote a letter to the Union Education Minister, demanding the establishment of Navodaya Vidyalaya in the district..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक पत्र भेजा है। इस पत्र में उन्होंने छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल जिले गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में नवोदय विद्यालय की स्थापना की मांग की है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री साहू ने पत्र में बताया कि जिले के गरीब आदिवासी और कमजोर वर्गों के बच्चों को उन्नत शिक्षा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिले के अधिकतर प्रतिभाशाली बच्चे नवोदय विद्यालय में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं, क्योंकि जिले के सबसे नजदीकी नवोदय विद्यालय मल्हार में है। इसके अलावा, नवोदय विद्यालय में सीमित बच्चों का ही चयन हो पाता है, जिससे कई बच्चे इस विद्यालय के लाभ से वंचित रह जाते हैं।
साहू ने अपने पत्र में जिलाध्यक्ष जे. पी. पैकरा द्वारा छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ, विकास खंड गौरेला द्वारा भेजा गया पत्र भी संलग्न किया है।

