

अंगिरा ऋषि ट्रैकिंग के साथ जरूरतमंदों को कंबल भेंट, युवाओं ने निभाया सामाजिक दायित्व..
गरियाबंद। उदंती–सीतानदी टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत सीतानदी परिक्षेत्र स्थित अंगिरा ऋषि आश्रम में दिनांक 14 नवम्बर 2025 को एक प्रेरणादायी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा छात्रावास संघ एवं कृषि विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में अंगिरा ऋषि ट्रैकिंग के साथ-साथ जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को सीतानदी जंगल के नैसर्गिक सौंदर्य के बीच साहसिक अनुभव प्रदान करने के साथ-साथ समाज के कमजोर वर्गों के प्रति सेवा, संवेदना और मानवीय उत्तरदायित्व की भावना विकसित करना रहा। आयोजन में युवा छात्रावास संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिससे प्रतिभागी युवाओं का उत्साह और अधिक बढ़ा।
उदंती – सीतानदी अभ्यारण्य के संरक्षित प्राकृतिक परिवेश, प्रशासनिक मार्गदर्शन एवं सहयोग से यह कार्यक्रम सुरक्षित, अनुशासित और शिक्षाप्रद बना। अभ्यारण्य की सक्रिय सहभागिता ने युवाओं में पर्यावरण संरक्षण, सांस्कृतिक चेतना और जिम्मेदार नागरिकता के मूल्यों को और सुदृढ़ किया।
यह आयोजन न केवल भारतीय बल्कि अंतर्राष्ट्रीय युवाओं के बीच आपसी संवाद और सहयोग को प्रोत्साहित करने वाला रहा, बल्कि समाज और प्रकृति दोनों के प्रति सामूहिक उत्तरदायित्व का सशक्त संदेश भी देता है।
कार्यक्रम की सफलता हेतु उदंती-सीतानदी अभ्यारण्य प्रशासन, युवा छात्रावास संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी, सभी प्रतिभागी युवा तथा स्थानीय समुदाय के प्रति आयोजकों द्वारा हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।



