बिलासपुर। चाकूबाजी की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कड़ी में पुलिस सहायता केंद्र मोपका की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जो धारदार तलवारें लहराकर चिल्हाटी तिराहे पर लोगों में दहशत फैला रहे थे।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमरजीत रात्रे उर्फ भोला और त्रिदेव केवट उर्फ छोटू के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से दो तलवारें भी बरामद की हैं।
तलवारें लहराकर मचा रहे थे दहशत..
मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि रविवार, 17 अगस्त 2025 को मोपका पुलिस को सूचना मिली थी कि चिल्हाटी तिराहा, जैतखाम के पास दो लोग तलवारनुमा हथियार लहराकर आम जनता को डरा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर टीम सक्रिय हो गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में सरकंडा थाना प्रभारी नीलेश पांडेय ने तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए।
मोपका के प्रभारी भावेश शेंडे के नेतृत्व में एक टीम ने मौके पर घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही दोनों आरोपी भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन टीम ने उन्हें दबोच लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से दो तलवारें मिलीं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्हें न्यायिक रिमांड के लिए न्यायालय में पेश किया गया है।
इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक भावेश शेंडे, प्रधान आरक्षक मुरली मोहन राठौर, रविकांत सैनिक, आरक्षक दीपक खांडेकर, संतोष राठौर और महिला आरक्षक रामकुमारी धुर्वे का अहम योगदान रहा। पुलिस ने बताया कि जिले में आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।

