सरगांव। मंगलवार को ग्राम चिरौटी में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया। गांव के पास बहने वाले टेसूआ नाले में नहाने गईं दो चचेरी बहनें डूब गईं, जिससे उनकी मौत हो गई। घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है और परिजन सदमे में हैं।

यह है पूरा मामला..
जानकारी के मुताबिक, गांव के अनूप जोशी की 6 साल की बेटी रबिया और संजय जोशी की 7 साल की बेटी अंकिता जोशी मंगलवार को अपने दो अन्य दोस्तों के साथ टेसूआ नाले में नहाने गई थीं। नाले के पास खेलते-खेलते दोनों बहनें गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं। साथ मौजूद दोनों बच्चियों ने शोर मचाया और मदद के लिए गांव की तरफ दौड़ीं।
जब तक मदद मिलती, बहुत देर हो चुकी थी..
दोनों बच्चियों ने गांव में जाकर घटना की जानकारी दी, जिसके बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और नाले से दोनों बहनों को बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर सरगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए। पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
गांव में पसरा सन्नाटा..
दोनों मासूम बच्चियों की मौत के बाद गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस हादसे से दुखी हैं। हर कोई यही सवाल कर रहा है कि अगर बच्चियों का ध्यान रखा जाता तो शायद यह हादसा टाला जा सकता था।

