Two innocent children drowned in a pond: one died, the other is fighting for his life..
बिलासपुर। न्यायधानी में खेलते-खेलते एक बड़ा हादसा हो गया, जिसमें दो मासूम भाई-बहन तालाब में डूब गए। इस दर्दनाक घटना में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसका भाई अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। इस खबर से पूरे इलाके में मातम पसर गया है और परिवार गहरे सदमे में है।
यह हृदय विदारक घटना बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के तिफरा इलाके की है।
बताया जा रहा है कि विकास साहू नाम का व्यक्ति रोज की तरह फेरी के काम पर बाहर गया था। घर पर उसकी पत्नी और दो बच्चे, अनोखा साहू और बबीता साहू थे। मां घरेलू कामों में व्यस्त थी, इसी दौरान दोनों मासूम खेलते-खेलते पास के बछेरा तालाब तक पहुंच गए।
देखते ही देखते दोनों बच्चे तालाब के गहरे पानी में डूबने लगे। आसपास मौजूद लोगों ने बच्चों को डूबते देखा तो तुरंत उन्हें बचाने के लिए दौड़े और कड़ी मशक्कत के बाद दोनों को पानी से बाहर निकाला। फौरन बच्चों को सिम्स अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने बबीता को मृत घोषित कर दिया, जबकि अनोखा की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है और वह आईसीयू में जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहा है। इस घटना से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

