बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास मारपीट करने वाले दो गुंडे गिरफ्तार, पुलिस ने सिखाया सबक..

बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास सांई मंदिर इलाके में राह चलते एक युवक से मारपीट करना दो गुंडों को भारी पड़ गया। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही दोनों आरोपियों को धर दबोचा और उन पर कड़ी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। आजकल इन सड़क छाप मवालियों को बस एक वायरल वीडियो चाहिए, जिसके बाद पुलिस खुद ही इनके घर पहुँच जाती है।

तारबाहर पुलिस स्टेशन से मिली जानकारी के अनुसार, 01 दिसंबर 2025 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। इस वीडियो में दो लड़के एक अन्य युवक की सरेआम पिटाई करते दिख रहे थे। जैसे ही पुलिस को इसकी भनक लगी, बिना किसी शिकायत का इंतजार किए, तारबाहर पुलिस की पेट्रोलिंग टीम तुरंत सांई मंदिर रेलवे स्टेशन के पास पहुँची।

गुंडई का खेल खत्म..

पुलिस ने वायरल वीडियो में दिख रहे दोनों आरोपियों की पहचान की और उन्हें तुरंत पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत कार्रवाई की है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम :

अयाज उर्फ अल्फाज पिता वहाब खान (20 वर्ष), निवासी करबला, थाना सिटी कोतवाली।

रवि राज पिता एन एलेक्जेंडर (40 वर्ष), निवासी वेयर हाउस रोड, थाना सिविल लाइन।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद तत्काल सिटी मजिस्ट्रेट के न्यायालय में पेश किया है। पुलिस का कहना है कि गुंडई करने वालों के लिए अब सोशल मीडिया ही सबसे बड़ा हथियार बन चुका है, और उन्हीं के वीडियो के आधार पर पुलिस उन्हें जेल भेज रही है।