Trishul Diksha and Shaurya Sanchalan of Vishwa Hindu Parishad and Bajrang Dal concluded in Pendra..
पेंड्रा, 16 जनवरी 2025: सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल द्वारा त्रिशूल दीक्षा और शौर्य संचलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आचार्य राकेश तुरंगा आश्रम, परमात्मा नंद जी, विहिप के प्रांत कार्याध्यक्ष चंद्रशेखर वर्मा, ऋषि मिश्रा (प्रांत संयोजक, बजरंग दल), पुरुषोत्तम नाथ पिपरहा, विजया उर्मिलिया जी सहित विहिप, बजरंग दल, दुर्गावाहिनी और मातृशक्ति के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसके पश्चात बजरंग दल के सदस्यों को त्रिशूल दीक्षा प्रदान की गई और पारंपरिक पूजा-अर्चना संपन्न हुई। त्रिशूल दीक्षा के प्रति युवाओं में विशेष उत्साह देखा गया; पेंड्रा शहर और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में युवा उपस्थित हुए और प्रांत संयोजकों के नेतृत्व में दीक्षा ग्रहण की।
दीक्षा समारोह के उपरांत शौर्य संचलन निकाला गया, जो सरस्वती शिशु मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होता हुआ पुनः शिशु मंदिर प्रांगण में संपन्न हुआ। शौर्य संचलन के दौरान नगरवासियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया, और देशभक्ति के जयकारों से वातावरण गूंज उठा। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में शौर्य और सुरक्षा के प्रतीक को मजबूत करना और युवाओं को एकजुट एवं सशक्त रहने की प्रेरणा देना था।
कार्यक्रम में भारत विकास परिषद के मोहिनीशंकर तिवारी, विकास त्यागी, मातृशक्ति से प्रिया त्रिवेदी, सरोज पवार, दुर्गावाहिनी से कशिश, पायल, आकांक्षा सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने सहभागिता की। मुख्य रूप से विहिप जिला अध्यक्ष हर्ष छाबरिया, स्वामी कृष्णप्रप्पना जी महाराज, विभाग मंत्री राजीव शर्मा, जिला मंत्री सौरभ साहू, जिला संयोजक बजरंग दल सागर पटेल, प्रकाश साहू, विनय पांडे, संतोष साहू, देवांश तिवारी, शिवम् साहू, भूपेंद्र चौधरी, निखिल परिहार, दुर्गेश यादव, अजीत राय, प्रदीप कुमार, शुभम गुप्ता, विमल मिश्रा, गजानंद श्रीवास, सचिन पांडे, आकाश शर्मा, घनश्याम साहू सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति और दुर्गावाहिनी की बहनों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई।

