प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म, कबाड़ी गिरफ्तार..

Trapped in love trap and raped, junk dealer arrested..

कोरबा। एक दिल दहला देने वाले मामले में, एक परित्यक्ता महिला शिक्षिका को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने रायपुर के एक कबाड़ व्यवसायी को गिरफ्तार किया है।

पीड़िता शिक्षिका ने कोतवाली थाना अंतर्गत मानिकपुर पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि दो साल पहले उसकी सहेली के माध्यम से रायपुर निवासी राजीव बंसल उसके घर आया था। दोनों के बीच दोस्ती हुई और बातचीत के दौरान बंसल ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया।

बंसल अक्सर शिक्षिका को शादी का झांसा देकर मिलने आता था और शारीरिक संबंध बनाता था। जब शिक्षिका ने शादी के लिए दबाव बनाया,तो बंसल ने साफ इनकार कर दिया।

पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे कटघोरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है।