टावर वैगन डीरेल, मुंबई-दिल्ली रूट की कई ट्रेनें फँसी..

हरदा (मध्य प्रदेश) : पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) के भोपाल रेल मंडल के अंतर्गत हरदा में आज (रविवार) सुबह करीब 7:30 बजे रेलवे डबल फाटक के पास डाउन ट्रैक पर एक टावर वैगन के पटरी से उतर जाने से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस दुर्घटना के कारण मुंबई से इटारसी होते हुए जबलपुर और भोपाल की ओर जाने वाली सभी ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। यह ट्रैक मुंबई और दिल्ली को जोड़ने वाला एक अत्यंत महत्वपूर्ण मार्ग है। हरदा में केवल दो ही रेल लाइनें हैं, और वैगन के डीरेल होने से डाउन ट्रैक पूरी तरह बंद हो गया है, जिससे कई ट्रेनें अपने गंतव्य के लिए लेट हो गई हैं।

100 से ज्यादा कर्मचारी मरम्मत में जुटे, वैकल्पिक ट्रैक से निकल रहीं ट्रेनें..

दुर्घटना के तुरंत बाद रेलवे की टीम राहत और ट्रैक सुधार कार्य में जुट गई। दोपहर तक 100 से अधिक कर्मचारी टावर वैगन को हटाने और क्षतिग्रस्त पटरी की मरम्मत करने में तेजी से लगे हुए थे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, मुख्य डाउन लाइन को पूरी तरह चालू होने में अभी और समय लगने की संभावना है।

ये ट्रेन हुई प्रभावित..

हादसे के चलते मुंबई हावड़ा मेल, जनता एक्सप्रेस, कुशीनगर एक्सप्रेस समेत इटारसी की ओर जाने वाली कई प्रमुख लंबी दूरी की ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

रेल प्रशासन ने फिलहाल ट्रेनों को उप ट्रैक (Side Track) से निकालने का प्रयास किया है, लेकिन इससे ट्रेनों की गति धीमी हो गई है और देरी हो रही है।

रेल मंडल के सूत्रों ने बताया कि टावर वैगन के पटरी से उतरने के कारणों की जांच की जा रही है। प्राथमिकता के आधार पर डाउन ट्रैक को जल्द से जल्द यातायात के लिए बहाल करने का काम जारी है ताकि रेल संचालन सामान्य हो सके और यात्रियों की परेशानी कम हो।