जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में आयोजित जशपुर जम्बूरी 2025 में बाहर से आए पर्यटकों ने नीमगांव वेटलैण्ड में बर्डवॉक के दौरान प्रवासी पक्षियों की 51 प्रजातियों को एक साथ देखा। 6 नवंबर से 9 नवंबर 2025 तक चले इस आयोजन में वन विभाग द्वारा नीमगांव में विशेष बर्डवॉक का आयोजन किया गया, जिसने पर्यटकों में खूब उत्साह भर दिया।

मनमोहक नज़ारों ने खींचा पर्यटकों का ध्यान..


वनमण्डलाधिकारी जशपुर वनमण्डल, जशपुर ने बताया कि नीमगांव वेटलैण्ड की जैव विविधता को करीब से जानने के लिए बर्डवॉक एक शानदार मौका था। उन्होंने बताया कि इस दौरान पर्यटकों को रेड अवाडावट, सिनेरियस टिट, इंडियन येलो टिट, कॉमन टेलरबर्ड, रेड-वेंटेड बुलबुल, ह्यूम’स वॉर्बलर, ग्रीनिश वॉर्बलर, इंडियन व्हाइट-आई, इंडियन नटहैच, चेस्टनट-टेल्ड स्टार्लिंग, कॉमन मैना और ओरिएंटल मैगपाई रॉबिन समेत कुल 51 प्रजातियों के प्रवासी पक्षी देखने को मिले।


वेटलैण्ड के शांत और प्राकृतिक वातावरण में इन रंग-बिरंगे पक्षियों को देखने का अनुभव पर्यटकों के लिए यादगार बन गया। जम्बूरी के माध्यम से प्रकृति संरक्षण और वन्यजीवों के प्रति जागरूकता लाने की वन विभाग की पहल को पर्यटकों ने खूब सराहा। इस सफल आयोजन से जशपुर की पहचान एक महत्वपूर्ण पर्यटन केंद्र के रूप में और मजबूत हुई है।

