Tiger attacks farmer who went to irrigate his field, referred to SIMS in critical condition..
तखतपुर (बिलासपुर)। खेत सिंचाई करने जा रहे किसान पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने आनन-फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण सिम्स रेफर कर दिया गया। बाघ के हमले के बाद से गांव में दहशत का माहौल है।
सुबह खेत जा रहा था किसान,अचानक बाघ ने किया हमला..
मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम कठमुण्डा निवासी किसान शिवकुमार जायसवाल (47) पिता जनक जायसवाल अपने खेत में पानी लगाने के लिए सुबह करीब 6 बजे निकला था। जब वह तुरतुरिया खार में पुलिया के पास पहुंचा, तो अचानक झाड़ियों में छिपे बाघ की दहाड़ सुनाई दी। शिवकुमार ने जैसे ही पलटकर देखा, बाघ ने उस पर हमला कर दिया।
सिर, हाथ और पैर में आई गंभीर चोटें..
बाघ के हमले में किसान को सिर, हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। उसकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हिम्मत जुटाकर बाघ को भगाया। इसके बाद घायल किसान को तखतपुर स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर सिम्स रेफर कर दिया गया।
वन विभाग ने शुरू की जांच..
बाघ के हमले की खबर से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि यह बाघ होता तो किसान की जान ले सकता था, जबकि कुछ लोगों का दावा है कि हमला करने वाला शेर हो सकता है।
बिलासपुर वन विभाग के डीएफओ सत्यदेव शर्मा ने बताया कि किसी जंगली जानवर द्वारा हमला किए जाने की सूचना मिली थी जांच में टाइगर होने की पुष्टि हुई है । वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है।

