रायपुर/सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में रविवार सुबह सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई एक बड़ी मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए। पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की एक टीम भेज्जी और चिंतागुफा थाना क्षेत्रों की जंगली पहाड़ियों में नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी। इस दौरान माओवादी कार्यकर्ताओं की मौजूदगी की सूचना पर जैसे ही सुरक्षाबल आगे बढ़े, मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस अधीक्षक चव्हाण ने बताया कि मुठभेड़ में अब तक तीन नक्सली मारे गए हैं और इलाके में अभियान अभी भी जारी है।

इस साल 262 नक्सली मारे गए : बस्तर संभाग रहा केंद्र..
इस नवीनतम कार्रवाई के साथ, छत्तीसगढ़ में इस वर्ष अब तक मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों की संख्या 262 हो गई है, जो माओवादी विरोधी अभियानों में सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता को दर्शाता है। मारे गए नक्सलियों में से सबसे अधिक 233 नक्सली बस्तर संभाग में ढेर हुए हैं, जिसमें सुकमा सहित कुल सात जिले शामिल हैं। इसके अलावा, रायपुर संभाग के गरियाबंद जिले में 27 अन्य नक्सली मारे गए हैं, जबकि दुर्ग संभाग के मोहला मानपुर अंबागढ़ चौकी जिले में दो नक्सली मारे गए हैं। यह आंकड़ा स्पष्ट करता है कि बस्तर अभी भी नक्सल विरोधी अभियानों का मुख्य केंद्र बना हुआ है, जहां डीआरजी जैसी स्थानीय टीमें लगातार बड़ी सफलताएं हासिल कर रही हैं।

