बिलासपुर (कोटा)। बिलासपुर जिले की बेलगहना पुलिस चौकी ने मोटर पंप और बैटरियां चुराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से करीब 1.40 लाख रुपए का चोरी का सामान बरामद किया है। आरोपियों ने कुपाबांधा, दारसागर, बानाबेल, छतौना और नवाडीह जैसे गांवों से चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था।
पुलिस के अनुसार, यह मामला तब सामने आया जब 29 मई 2025 को एक फरियादी ने अपने घर के कुएं से सबमर्सिबल पंप चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर बेलगहना चौकी में मामला दर्ज किया गया।
जांच के दौरान पुलिस को पहले भी चोरी के मामलों में गिरफ्तार हो चुके सुभाष निषाद पर शक हुआ। पूछताछ में सुभाष ने अपने साथी उजियार अगरिया और बिहारी लाल प्रजापति के साथ मिलकर चोरी करने की बात कबूल की। उसने बताया कि वे अलग-अलग गांवों से 2 बैटरी और 5 मोटर पंप चुरा चुके हैं।
इसके बाद पुलिस ने दोनों अन्य आरोपियों उजियार अगरिया और बिहारी लाल प्रजापति को भी हिरासत में लिया। तीनों ने मिलकर चोरी करना और चोरी के सामान को अपने-अपने घरों में छिपाकर रखना स्वीकार किया।
पुलिस ने तत्काल टीम बनाकर कार्रवाई की। आरोपी सुभाष निषाद के घर से एक सबमर्सिबल पंप, एक बैटरी और दो मोनोब्लॉक कंपनी के मोटर पंप बरामद किए गए। वहीं, उजियार अगरिया के घर से एक एमरान कंपनी की बैटरी और एक मोनोब्लॉक कंपनी का मोटर पंप मिला। तीसरे आरोपी बिहारी लाल प्रजापति के पास से एक लूबी कंपनी का मोटर पंप और चोरी में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल (क्रमांक CG 10 BV 7681) जब्त की गई। इतना ही नहीं, बिहारी लाल के पास से कोरबा जिले के दीपिका से चुराई हुई टीवीएस कंपनी की एक अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद हुई।
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उन्हें जल्द ही न्यायिक रिमांड पर भेजा जाएगा।

