बिकने और बेचने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस का यह पूरा साल निकल गया : श्रीवास्तव..भाजपा प्रदेश महामंत्री का टिकटों की खरीद-फरोख्त से बैज के इंकार पर पलटवार : अगर कांग्रेस का पूरा इतिहास खंगाल लें तो उनकी यह खुशफहमी काफूर होते देर नहीं लगेगी..

This whole year of Congress has passed amidst talks of selling and selling: Shrivastava..BJP State General Secretary’s counter attack on Baij’s denial of buying and selling of tickets: If the entire history of Congress is investigated, then it will not take long for their misconception to vanish..

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि बिकना और बेचना कांग्रेस का मूल राजनीतिक चरित्र रहा है। बागियों और निष्कासित कांग्रेस नेताओं की वापसी को लेकर कांग्रेस में मचे बवाल ने कांग्रेस के इसी राजनीतिक चरित्र को एक बार फिर उजागर किया है। श्रीवास्तव ने कहा कि बिकने और बेचने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस का यह पूरा साल निकल गया है।

भाजपा प्रदेश महामंत्री श्रीवास्तव ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज द्वारा टिकटों की खरीद-फरोख्त से इंकार पर पलटवार करते हुए कहा कि बैज अगर कांग्रेस का पूरा इतिहास खंगाल लें तो उनकी यह खुशफहमी काफूर होते देर नहीं लगेगी। कांग्रेस ने तो अपना राजनीतिक चरित्र, जमीर तक बेच डाला है, भ्रष्टाचार करके लूट मचाने और देश व प्रदेश के मान-सम्मान बेचने में कांग्रेस को जरा भी शर्म महसूस नहीं हुई, वह कांग्रेस आज टिकटों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर लिजलिजी दलीलें दे रही है।

श्रीवास्तव ने कहा कि बैज अपने अध्यक्षीय कार्यकाल में टिकटें बेचने से इंकार करके यह तो स्वीकार कर रह हैं कि उनके पहले कांग्रेस में यह सब होता रहा है। अगर बैज के कार्यकाल में टिकटों की खरीद-फरोख्त नहीं हुई थी, तो फिर 2023 के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से कांग्रेस में टिकटें बेचने के सनसनीखेज आरोप तथ्यों के साथ कौन लगा रहा था? अगर टिकटें नहीं बिकी थीं तो फिर कांग्रेस की तत्कालीन प्रदेश प्रभारी शैलजा पर कांग्रेस के आलाकमान ने गाज क्यों गिराई थी?

श्रीवास्तव ने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी की भूपेश सरकार सरकारी खजाने को लूटने में लगी रही, उस पार्टी तक के खजाने में डाका डाले जाने के आरोप आज भी प्रदेश में गूंज रहे हैं, और बैज अपना दामन बचाने में लगे हैं