बिलासपुर । शहर के कोतवाली चौक स्थित एक दुकान से मोबाइल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने ग्राहक बनकर दुकानदार का ध्यान भटकाया और मौका पाकर काउंटर पर रखा सैमसंग गैलेक्सी ए-3 मोबाइल चुरा लिया था। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी तौषिक कुमार साहू (42) को उसके घर से धर दबोचा। पुलिस ने चोरी किया गया मोबाइल भी बरामद कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 13 अगस्त को गोपाल मैती की कोतवाली चौक पर स्थित पी.आर. फैंसी एक्यूरियम की दुकान में एक शख्स सामान खरीदने आया। उसने बातों में उलझाकर दुकानदार का ध्यान भटकाया और काउंटर पर रखा मोबाइल चुराकर फरार हो गया। गोपाल मैती की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 305 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया।
एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक गगन कुमार के मार्गदर्शन में टीम गठित कर जांच शुरू की गई। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने पर आरोपी की पहचान तौषिक कुमार साहू, निवासी गणेश चौक चिंगराज पारा, सरकंडा के रूप में हुई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी को उसके घर से पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। पुलिस ने चोरी का मोबाइल जब्त कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

