बिलासपुर। शहंशाहे छत्तीसगढ़ हज़रत बाबा सैय्यद इंसान अली शाह रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह लुतरा शरीफ में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी फ़ैज़ाने बाबा सैय्यद इंसान अली शाह – 2026 कैलेंडर तैयार किया गया है। दरगाह इंतेजामिया कमेटी की इस पहल का बुधवार को विधिवत विमोचन छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. सलीम राज ने किया।

विमोचन कार्यक्रम में प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मखमूर इक़बाल खान, वक्फ बोर्ड के पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. साजिद अहमद फारूकी, दरगाह इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज, सेक्रेटरी रियाज अशरफ़ी, मेंबर फिरोज खान, खादिम उस्मान खान तथा अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
प्रदेशभर में होगा कैलेंडर का वितरण..
वक्फ बोर्ड द्वारा जारी इस कैलेंडर का वितरण प्रदेश के विभिन्न जिलों में पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा। साथ ही 8 दिसंबर को आयोजित होने वाले उर्स शरीफ के दौरान दरगाह लुतरा शरीफ पहुंचने वाले जायरीनों को भी यह कैलेंडर निःशुल्क प्रदान किया जाएगा।
जायरीनों की ख़िदमत इबादत से कम नहीं – डॉ. सलीम राज
कैलेंडर विमोचन के दौरान डॉ. सलीम राज ने दरगाह इंतेजामिया कमेटी के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि लुतरा शरीफ की दरगाह में आने वाले जायरीनों की सेवा एक पुण्य कार्य है, जो सूफियाना परंपरा और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करता है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि शासन- प्रशासन की ओर से विकास कार्यों के लिए हर संभव सहयोग दिया जाएगा। दरगाह परिसर में बुनियादी सुविधाओं के विस्तार के प्रति वक्फ बोर्ड की पूर्ण प्रतिबद्धता भी दोहराई।
कैलेंडर आध्यात्मिक विरासत का प्रतीक – मखमूर इक़बाल खान
प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मखमूर इक़बाल खान ने कहा कि लुतरा शरीफ की दरगाह अमन, भाईचारे और मोहब्बत का संदेश देती है। उनके अनुसार यह कैलेंडर केवल तारीखों का संग्रह नहीं, बल्कि रूहानी विरासत का दस्तावेज़ है। उन्होंने कमेटी को जायरीनों की बेहतरी हेतु और मजबूत व्यवस्था बनाने की सलाह दी और कहा कि साफ-सफाई, पेयजल, विश्रामस्थल सहित सभी सुविधाओं को दुरुस्त करने में वे हर स्तर पर सहयोग के लिए तैयार हैं।
जल्द दिखाई देंगे विकास कार्य..
दरगाह कमेटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद सिराज ने बताया कि सभी पदाधिकारी और सदस्य स्थानीय जनों के साथ मिलकर जायरीनों की सेवा में निरंतर लगे हुए हैं। शासन-प्रशासन से आवश्यक बुनियादी सुविधाओं हेतु मांग की गई है, जिसमें सकारात्मक सहमति मिल रही है।
वक्फ बोर्ड ने कमेटी के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस वर्ष कमेटी पूरी ऊर्जा और समर्पण के साथ जायरीनों की सेवा के लिए उत्कृष्ट तैयारी कर रही है। लुतरा शरीफ में होने वाले आगामी उर्स से पहले वातावरण में उत्साह है और उम्मीद की जा रही है कि इस बार जायरीनों को पहले से अधिक सुविधाजनक व सुव्यवस्थित व्यवस्था प्राप्त होगी।

