बिलासपुर। स्वतंत्रता दिवस के 79वें पर्व पर बिलासपुर जिले के प्रसिद्ध सूफी स्थल लूतरा शरीफ में देशभक्ति, आस्था और शिक्षा का अनूठा संगम देखने को मिला। छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड से गठित दरगाह इंतेजामिया कमेटी द्वारा मदरसा फैजाने इंसान अली शाह, नूरानी शाही मस्जिद और दरगाह शरीफ में ध्वजारोहण कर आज़ादी का जश्न मनाया गया।
इस विशेष अवसर पर ‘कलम का लंगर’ आयोजित कर शिक्षा और नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य संदेश था — “एक रोटी कम खाओ, लेकिन बच्चों को ज़रूर पढ़ाओ।”
प्रमुख अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति..
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वक्फ बोर्ड के सदस्य फैजान सरवर, मस्तूरी एसडीएम प्रवेश कुमार पैकरा, तहसीलदार सोनू अग्रवाल, नायब तहसीलदार देश कुमार कुर्रे, सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सह मीडिया प्रभारी फैज़ान अहमद शिबू, जनपद सदस्य देवेश शर्मा और ग्राम पंचायत लूतरा शरीफ के सरपंच चंद्रमणि मरावी उपस्थित रहे।
इसके अतिरिक्त ग्राम पंचायत प्रतिनिधि, दरगाह के खादिम, मुस्लिम जमात, विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राएं, व्यापारी वर्ग, महिला स्व-सहायता समूह और ग्रामवासी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
‘कलम का लंगर’ से दिया शिक्षा का संदेश..
ध्वजारोहण के उपरांत दरगाह समा महफ़िल हाल में आयोजित ‘कलम लंगर’ के माध्यम से शिक्षा की अहमियत पर बल दिया गया। वक्ताओं ने कहा कि समाज को जागरूक होकर बच्चों की शिक्षा में निवेश करना चाहिए।
शहीदों की कुर्बानी को किया याद..
राज्य वक्फ बोर्ड के सदस्य फैजान सरवर ने कहा कि आज़ादी हमें यूं ही नहीं मिली है, इसके लिए भगत सिंह, सुखदेव, अशफाक उल्ला खान जैसे महान शहीदों ने अपने प्राणों की आहुति दी। तिरंगे के रंगों का अर्थ समझते हुए, हमें उनके अनुरूप अपने जीवन में आचरण लाना होगा।
मस्तूरी एसडीएम प्रवेश पैकरा ने कहा कि यदि हमें आज़ादी नहीं मिलती, तो आज भी हमारे प्रशासनिक पदों पर अंग्रेज अधिकारी होते। आज़ादी की रक्षा और समाज के विकास के लिए शिक्षा को अपनाना ज़रूरी है।
नशा मुक्ति की भी पहल..
सीपत तहसीलदार सोनू अग्रवाल ने महिलाओं द्वारा अवैध नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि नशा सिर्फ शराब या चरस ही नहीं, आज मोबाइल भी एक नशा बन चुका है जो बच्चों के भविष्य को बर्बाद कर रहा है।
सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी ने कहा कि अगर समाज संगठित होकर नशा मुक्ति का संकल्प ले, तो निश्चित ही यह गांव भी नशा मुक्त गांव ‘जुहली’ की तरह मिसाल बन सकता है।
सफल आयोजन में कई गणमान्य रहे उपस्थित..
कार्यक्रम का संचालन इंतेजामिया कमेटी के सचिव रियाज अशरफी ने किया। इस दौरान मोहम्मद इस्माइल, उप सरपंच जीवन सिंह, खजांची रोशन खान, खादिम हाजी शेर मोहम्मद, उस्मान खान, फिरोज खान, हाजी अब्दुल करीम, नूर मोहम्मद, ढोलाराम कैवर्त, नारायण सिंह मरावी, हाजी मोहम्मद साबिर, शरीफ खान, संतोष गंधर्व, शाहनवाज मेमन, परस कैवर्त, कार्तिक मरावी, अख्तर खान, शेख शरीफ, शेख निजामुद्दीन, पटवारी अमर दहायत, पंचायत सचिव देव सिंह ठाकुर सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

