बिलासपुर। शहर में लगातार हो रही बाइक चोरियों का सिटी कोतवाली पुलिस ने पर्दाफाश किया है। पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं। यह चोर शहर के अलग-अलग इलाकों से गाड़ियों को निशाना बनाता था।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस की एक टीम सिटी कोतवाली क्षेत्र में पेट्रोलिंग के दौरान वाहन चेकिंग कर रही थी। शनिचरी बाजार के पास वाल्मीकी चौक पर पुलिस ने एक काले रंग की हीरो होंडा पैशन (क्रमांक CG 10/U 1741) को रोका। गाड़ी चला रहे युवक विशाल यादव (23), जो कि गोंडखाम्ही, जिला मुंगेली का रहने वाला है, से जब पुलिस ने गाड़ी के कागजात मांगे तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका।
शक होने पर पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में विशाल ने कबूल किया कि उसने यह मोटरसाइकिल डीपी कॉलेज के पास से चुराई थी। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने शहर के कई और इलाकों से चोरी की गई गाड़ियां भी बरामद कीं। इसमें टिकरापारा से दो एक्टिवा, सिम्स अस्पताल से एक एचएफ डीलक्स और तालापारा से एक एक्टिवा शामिल हैं।

पुलिस ने बताया कि विशाल यादव ने इन सभी पांचों मोटरसाइकिलों को अपने गांव गोंडखाम्ही में छुपाकर रखा था। पुलिस ने इन सभी गाड़ियों को बरामद कर लिया है, जिनकी कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपए है। आरोपी विशाल यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई से शहर में वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगने की उम्मीद है।

