यूनिवर्सिटी जाने के लिए कमरे से निकला छात्र तीन दिन से गायब, तलाश में भटक रहे परिजन और पुलिस..

बिलासपुर। गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय (जीजीयू) का एक छात्र पिछले तीन दिनों से रहस्यमयी ढंग से लापता है। मरवाही का रहने वाला राहुल यादव फर्स्ट सेमेस्टर की पढ़ाई कर रहा था। वह 18 दिसंबर की सुबह कोनी स्थित अपने किराये के कमरे से यूनिवर्सिटी जाने के लिए निकला था लेकिन तब से उसका कोई अता-पता नहीं है। छात्र के अचानक गायब होने से कैंपस और हॉस्टल के छात्रों में हड़कंप मच गया है। परेशान परिजन अब दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं लेकिन पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं।

किराये के कमरे से निकला और हो गया ओझल..

राहुल यादव मूल रूप से गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का निवासी है। वह कोनी इलाके में कमरा लेकर पढ़ाई कर रहा था। बुधवार सुबह वह हमेशा की तरह तैयार होकर घर से निकला था। शाम तक जब वह कमरे पर नहीं लौटा और उसका मोबाइल भी बंद आने लगा तो दोस्तों ने परिजनों को खबर दी। घरवालों ने पहले अपने गृहग्राम और रिश्तेदारों के यहां तलाश की लेकिन जब राहुल कहीं नहीं मिला तो थक-हारकर कोनी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

सीसीटीवी और मोबाइल लोकेशन पर टिकी उम्मीद..

पुलिस कोनी इलाके और यूनिवर्सिटी मार्ग पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि छात्र के मोबाइल की आखिरी लोकेशन और कॉल रिकॉर्ड्स की भी जांच की जा रही है। राहुल के दोस्तों और क्लासमेट्स से भी पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता चल सके कि वह आखिरी बार किसके साथ देखा गया था या वह किसी तनाव में तो नहीं था। हालांकि अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल..

बेटे के गायब होने की खबर सुनकर मरवाही से आए परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें डर है कि कहीं राहुल किसी अनहोनी का शिकार तो नहीं हो गया। यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से भी इस मामले में जानकारी जुटाई जा रही है। छात्र के दोस्तों का कहना है कि राहुल मिलनसार स्वभाव का था और उसका किसी से कोई विवाद भी नहीं था।

कोनी थाने में दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट..

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि टीम गठित कर दी गई है और जल्द ही राहुल को ढूंढ लिया जाएगा। लेकिन बड़ा सवाल यह है कि शहर के बीचों-बीच से एक छात्र अचानक कैसे गायब हो गया और पुलिस को तीन दिन बाद भी उसकी भनक क्यों नहीं लगी।