बिलासपुर। शहर के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, सदर बाजार में इस साल सावन मास में भगवान शिव की विशेष आराधना होगी। 10 जुलाई 2025 से शुरू होकर 9 अगस्त 2025 तक चलने वाले इस पवित्र अनुष्ठान में षडरूद्री द्वारा भगवान सांबसदाशिव का अभिषेक पूजन और शिवार्जन प्रदोष काल में किया जाएगा। आयोजकों ने सभी शिव भक्तों और उनके परिवारों को इस धार्मिक आयोजन में सादर आमंत्रित किया है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, श्रावण मास भगवान शिव को अत्यंत प्रिय है और इस दौरान की गई पूजा अर्चना विशेष फलदायी होती है।
सावन माह में होने वाले इस आयोजन में सामूहिक पूजन का अवसर मिलेगा।

आयोजकों ने बताया कि यह पूजन परंपरा प्राचीन शिव आराधना पद्धतियों पर आधारित रहेगी, जिससे भक्तों को आध्यात्मिक शांति और मनवांछित फल की प्राप्ति हो सके। जो भक्त अपने या अपने परिजनों के नाम से पूजन करवाना चाहते हैं, वे दिए गए संपर्क सूत्रों 9425549490 और 9770223456 पर संपर्क कर सकते हैं।

