सीपत। बिलासपुर जिले के सीपत में स्थित दामोदर ज्वेलर्स में 15-16 जुलाई 2024 की रात हुई बड़ी चोरी के मुख्य आरोपी को पुलिस ने लगभग एक साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। मध्यप्रदेश के सिंगरौली से पकड़े गए 25 वर्षीय आरोपी राम लल्लू उर्फ लल्लू ने अपने साथियों के साथ मिलकर शटर तोड़कर दुकान से ₹34 लाख 50 हजार के सोने-चांदी के जेवर और नकदी चुराए थे।
पुलिस ने इस मामले में पहले ही 8 आरोपियों लालमन उर्फ बड़का बसोर, रामधीन बसोर, सियाराम बसोर, लालजी उर्फ किनका बसोर, राजेंद्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया, मनीष सोनी उर्फ सुशांत उर्फ सोनू, अमित सिंह और विजय कुमार बसोड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, लेकिन राम लल्लू समेत तीन आरोपी फरार थे। पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही थी।
चोरी की वारदात और गिरफ्तारी का पूरा विवरण..
पुलिस के मुताबिक, चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने पत्थर और लोहे के रॉड का इस्तेमाल किया था। फरार आरोपी राम लल्लू उर्फ लल्लू, जो लामीदह, सिंगरौली का रहने वाला है, को पुलिस ने मध्यप्रदेश से पकड़कर सीपत थाने लाया। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने ही सब्बल और पेचकस खरीदकर इस वारदात में अन्य साथियों के साथ मिलकर हिस्सा लिया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी राम लल्लू को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी, सउनि कमल फूल साहू, प्रधान आरक्षक प्रफुल्ल सिंह और आरक्षक आकाश मिश्रा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस गिरफ्तारी से पुलिस को उम्मीद है कि फरार अन्य आरोपियों तक भी जल्द पहुँचा जा सकेगा।

