The headmaster, under influence of alcohol, flashed his rifle in the school and threatened the female principal.. watch the video..

प्रतापपुर 2 दिसंबर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के प्रतापपुर ब्लॉक में स्थित शासकीय हाई स्कूल बरबसपुर में हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। 21 नवंबर को प्रधानपाठक शराब के नशे में स्कूल पहुंचा और राइफल लेकर महिला प्राचार्य को धमकाने लगा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
वीडियो में प्रधानपाठक खुलेआम धौंस जमाते हुए दिखाई दे रहा है। बताया जा रहा है कि वह शिक्षकों और छात्रों के सामने राइफल लेकर आया और महिला प्राचार्य को डराने की कोशिश की। स्कूल के एक शिक्षक ने हिम्मत दिखाते हुए इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया।
महिला प्राचार्य ने प्रधानपाठक के इस आचरण के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने प्रधानपाठक पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि, घटना को कई दिन बीत चुके हैं, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
देखें वीडियो..

