बिलासपुर । रतनपुर के बारीडीह गांव में 14 जुलाई की रात मवेशियों को कुचलकर भागने वाले ट्रेलर ड्राइवर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ड्राइवर की पहचान अनुपपुर के रविकांत महरा (43) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसकी ट्रेलर (CG 15EE 2220) को भी मनेंद्रगढ़ से जब्त कर लिया है। इस हादसे में 13 मवेशियों की मौत हो गई थी और 4 घायल हो गए थे।
सीसीटीवी की मदद से पकड़ा गया आरोपी..
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर रतनपुर पुलिस की टेक्निकल टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। टीम ने बारीडीह गांव और आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। हजारों गाड़ियों के फुटेज चेक करने के बाद पुलिस को पता चला कि यह ट्रेलर मनेंद्रगढ़ का है। इसके बाद पुलिस ने ड्राइवर रविकांत महरा को ढूंढ निकाला और उसे गिरफ्तार कर लिया। मवेशियों के मालिक के खिलाफ भी लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है।
एसपी की चेतावनी, मवेशियों को खुला न छोड़ें..
एसपी रजनेश सिंह ने लोगों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को आवारा न छोड़ें। उन्होंने चेतावनी दी है कि मवेशियों को लावारिस छोड़ने वाले मालिकों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 291बीएनएस के तहत एफआईआर दर्ज की जाएगी।

