बिलासपुर। अग्रसेन जयंती के शुभ अवसर पर अग्रवाल समाज बिलासपुर द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें पारंपरिक वेशभूषा में सजे समाज के लगभग 3000 से अधिक महिला, पुरुष, बच्चे और युवा शामिल हुए। शोभायात्रा ने सामाजिक एकता, सेवा भावना, स्वच्छता और सांस्कृतिक गौरव का अद्वितीय संदेश दिया।

गौसेवा और सामाजिक संदेश से सजी झांकियां..


शोभायात्रा में निकाली गई झांकियों में गौमाता की सेवा, गांव का जीवन, सामाजिक सरोकार, और व्यापार के साथ सेवा का संदेश प्रमुख रूप से देखने को मिला। बस्तर से आए आदिवासी लोक कलाकारों ने अपनी लोककला से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।


विधायक अमर अग्रवाल का ऐलान – “सड़क का नाम होगा महाराजा अग्रसेन मार्ग”

अग्रसेन चौक पर विधायक अमर अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर माल्यार्पण व महाआरती के बाद घोषणा की कि अग्रसेन चौक से पुराने बस स्टैंड तक की सड़क का नाम अब ‘महाराजा अग्रसेन मार्ग’ होगा। साथ ही समाज से आग्रह किया कि इस मार्ग को स्वच्छ, सुंदर व हरियाली युक्त बनाए रखना समाज की जिम्मेदारी है।
प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति ने बढ़ाया गौरव..

शोभायात्रा का शुभारंभ लखीराम अग्रवाल ऑडिटोरियम से कलेक्टर संजय अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक रजनीश सिंह और सीईओ संदीप अग्रवाल ने झंडी दिखाकर किया। इन सभी ने अग्रसेन प्रतिमा पर महाआरती की और समाज के प्रति शुभकामनाएं प्रकट कीं।

लेजर शो और आतिशबाजी ने किया लोगों को मंत्रमुग्ध..
शोभायात्रा के अग्रसेन चौक पहुंचने पर गीत-संगीत, आकर्षक लाइटिंग और लेजर शो का आयोजन हुआ, जिसमें आधे घंटे तक लोगों ने आनंद लिया। इसके बाद भव्य आतिशबाजी के साथ यात्रा का स्वागत किया गया।
स्वच्छता मिशन में युवाओं की भागीदारी..
यात्रा के दौरान अग्रवाल समाज के युवाओं ने झाड़ू लगाकर और कचरा उठाकर स्वच्छ भारत मिशन का संदेश दिया। यह पहल समाज के अनुशासन और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक बनी।
विविध वेशभूषा में संस्कारों की झलक..


शोभायात्रा में महिलाएं पारंपरिक साड़ी, पुरुष कुर्ता-पायजामा, और बच्चे संस्कारी परिधान में सम्मिलित हुए। सभी का एक ड्रेस कोड और अनुशासनबद्ध चाल समाज की एकजुटता का परिचायक रहा।
15 से अधिक स्थानों पर हुआ भव्य स्वागत..

शहर के सदर बाजार, गोलबाजार, तेलीपारा, अग्रसेन मार्ग सहित कई स्थानों पर पुष्प वर्षा, इत्र छिड़काव, स्वल्पाहार, और भोग प्रसाद की व्यवस्थाएं की गईं। स्थानीय व्यापारी संगठनों, सामाजिक संस्थाओं और परिवारों ने स्वागत की कमान संभाली।
महिला और नवयुवक समितियों की सराहनीय भूमिका..
शोभायात्रा के आयोजन में महिला समिति और नवयुवक समिति की भूमिका महत्वपूर्ण रही। रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया, तान्या जाजोदिया, अंकुर अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, आदि समाज सेवकों की सक्रिय सहभागिता रही।
21 और 22 सितंबर को होंगे सांस्कृतिक और भंडारा कार्यक्रम..
21 सितंबर (रविवार) : म्यूजिकल हौजी – कुंदन पैलेस, शाम 6 बजे
22 सितंबर (सोमवार) : भंडारा और मुख्य समारोह – श्रीकांत वर्मा मार्ग
मुख्य अतिथि : विधायक अमर अग्रवाल
महा आरती, पूजन, प्रसाद वितरण, सम्मान समारोह तथा “अग्र रत्न” पुरस्कार वितरण किया जाएगा।
समाज के प्रबुद्ध जनों की गरिमामयी उपस्थिति..

समारोह में अग्रवाल समाज के वरिष्ठ और युवा नेतृत्व एकसाथ नजर आए। शिव अग्रवाल, चतुर्भुज अग्रवाल, सुनील सोथालिया, अंशुमन जाजोदिया, अंकुर अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, कृष्णा बंसल, मोहित अग्रवाल, परसराम अग्रवाल, कपिल जाजोदिया, अजय जाजोदिया, सहित अनेक गणमान्यजनों ने भागीदारी निभाई।
समापन पर लकी ड्रा और प्रसाद वितरण..

समारोह के अंत में शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सम्मिलित जोड़ों के लिए लकी ड्रा निकाला गया और भव्य प्रसाद वितरण के साथ आयोजन का समापन हुआ।

अग्रसेन जयंती समारोह 2025 केवल एक धार्मिक उत्सव नहीं, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को जीवंत करता एक महान आयोजन बनकर उभरा। इसने समाज में एकता, सेवा, स्वच्छता और संस्कृति की मिसाल पेश की।

