The government changed the name of the scheme, Tirth Barat Yojana became Chief Minister Tirth Darshan Yojana again..

रायपुर।छत्तीसगढ़ सरकार ने एक और योजना का नाम बदल दिया है। अब कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में तीरथ बरत योजना के नाम से चल रही योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना कर दिया गया है। इस संबंध में सरकार ने आधिकारिक रूप से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
गौरतलब है कि 2012 में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी। इसका उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को धार्मिक स्थलों की यात्रा का अवसर प्रदान करना था। लेकिन 2018 में कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद इस योजना का नाम बदलकर तीरथ बरत योजना कर दिया था।
अब भाजपा सरकार ने एक बार फिर इस योजना को उसके मूल नाम पर लौटा दिया है। भाजपा का कहना है कि यह नाम योजना की मूल भावना और उद्देश्य को बेहतर तरीके से व्यक्त करता है।
इस बदलाव के बाद योजना के संचालन में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है। योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को राज्य सरकार की ओर से धार्मिक स्थलों की निशुल्क यात्रा कराई जाएगी।

