अग्रवाल सभा बिलासपुर की नई कार्यकारिणी की पहली बैठक संपन्न..मानव सेवा के संकल्प के साथ कई जनकल्याणकारी योजनाएं घोषित..

The first meeting of the new executive of Agrawal Sabha Bilaspur concluded.. Many public welfare schemes announced with the resolution of human service..

बिलासपुर : अग्रवाल सभा बिलासपुर की नवगठित कार्यकारिणी की पहली बैठक आज रविवार को अध्यक्ष शिव अग्रवाल जी की अध्यक्षता में अग्रसेन भवन, जूनी लाइन में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ महाराजा श्री 1008 अग्रसेन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पूजन के साथ हुआ।

इस अवसर पर सभा के पूर्व अध्यक्ष रामावतार अग्रवाल (रामू भैया), पूर्व सचिव विनोद मित्तल सहित वर्तमान अध्यक्ष शिव अग्रवाल, सचिव सुनील सोंथलिया एवं कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश मोदी को मंच पर आमंत्रित कर उन्हें कार्यभार सौंपा गया। अध्यक्ष पद ग्रहण करने के पश्चात शिव अग्रवाल ने समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शकों, युवा साथियों व महिला समिति से मिलकर समाजहित व नगर विकास में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया।

घोषित नई कार्यकारिणी (2025-2027):

8 संरक्षक, 15 मार्गदर्शक मंडल, 19 विशेष सलाहकार,

1 सचिव, 1 कोषाध्यक्ष, 10 उपाध्यक्ष, 3 सह सचिव, 2 उपकोषाध्यक्ष,

48 कार्यकारिणी सदस्य,

विविध उप-समितियाँ: संविधान संशोधन समिति, वैवाहिक व विवाद समाधान समिति, स्वास्थ्य सेवा समिति, वृक्षारोपण समिति, जल संरक्षण समिति, शैक्षणिक समिति, महिला एवं नवयुवक समिति, पत्रिका, मीडिया व प्रचार प्रसार समिति आदि।

सेवा और समाज हित के संकल्प:

सभा द्वारा यह निर्णय लिया गया कि भारतीय नगर श्मशान गृह को जिला प्रशासन के समक्ष गोद लेकर उसके नियमित संचालन, रखरखाव व व्यवस्थापन का प्रस्ताव दिया जाएगा। यह कार्य मानव सेवा के उद्देश्य से किया जाएगा, जिसमें समाज के अग्रबंधु बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

वर्षा ऋतु में वृहद पौधारोपण अभियान चलाकर समाज स्वयं पौधों के संरक्षण की जिम्मेदारी लेगा। साथ ही “जल है तो कल है” के संकल्प के साथ वॉटर हार्वेस्टिंग के लिए नगर में जनजागरूकता अभियान चलाया जाएगा।

अग्रसेन जयंती की तैयारी:

सभा ने आगामी 22 सितंबर को अग्रसेन जयंती के भव्य आयोजन की तैयारी हेतु सभी समितियों को सक्रिय किया है। इस अवसर पर खेल प्रतियोगिताएँ, शोभायात्रा सहित कई सांस्कृतिक व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

बैठक में विशेष उपस्थिति:

बैठक में सभा के वरिष्ठ सदस्य रामावतार अग्रवाल, विनोद मित्तल, मंगतराम अग्रवाल, मोती सुल्तानिया, जगदीश केडिया, बजरंग लोहिया, लक्ष्मीनारायण टिबड़ेवाल, पवन अग्रवाल, अजय जाजोदिया, महिला सदस्यों में श्रीमती रंजना अग्रवाल, सीमा गर्ग, सीमा चौधरी समेत 100 से अधिक सामाजिक जन उपस्थित थे।

संचालन एवं जानकारी:

बैठक का संचालन सचिव सुनील सोंथलिया ने किया। बैठक की मीडिया जानकारी प्रचार-प्रसार प्रमुख मनीष अग्रवाल द्वारा साझा की गई।

जय श्री राम, जय महाराजा अग्रसेन।