भीषण आग से पीड़ित परिवार को मिली सहायता , सरपंच सहित पूरी पंचायत ने बढ़ाया मदद का हाथ..

The family affected by the massive fire got help, the entire Panchayat including the Sarpanch extended a helping hand..

नवागढ़ बेमेतरा । ग्राम पंचायत चक्रवाय में छम्मन देशलहरे पंडित के घर में आग लगने से पूरा घर जलकर राख हो गया। इस घटना में घर का सारा सामान, खाने का चीजें और नगदी रकम जल गई जिससे परिवार गहरे संकट में आ गया।

सरपंच ने जताया दुख, कहा हर संभव मदद करेंगे..

गचक्रवाय की सरपंच सुनीता हेमंत बघेल ने इस आगजनी की घटना पर दुख जताया है और पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि पंचायत हर हाल में अपने लोगों के साथ खड़ी है और इस मुश्किल घड़ी में छम्मन जी को अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।

उपसरपंच और पंचो ने बढ़ाया मदद का हाथ..

इस घटना को लेकर पंचायत के उपसरपंच भिरेन्द्र राजपूत, पंच प्रिया कुसमन नवरंगे, चित्रेखा आशीष बघेल, गौरी अजय राजपूत, वंदना कैलाश राजपूत, धर्मेंद्र टंडन, फरदीन बघेल, दयाराम सोनवानी, लच्छन सुखनंदन कोशले, नीलम बघेल समेत कई पंच उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर पीड़ित परिवार को 15,500/- रुपये नगद राशि और खाद्य सामग्री प्रदान की।