बिलासपुर रेल हादसे में मौत का आंकड़ा बढ़ा ; DP विप्र कॉलेज की छात्रा महविश परवीन ने तोड़ा दम..

बिलासपुर. बिलासपुर में हुए दर्दनाक रेल हादसे में घायल एक और यात्री की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक की पहचान डीपी विप्र कॉलेज की बीएससी गणित की नियमित छात्रा महविश परवीन के रूप में हुई है। उसका इलाज बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में चल रहा था, जहां उसने दम तोड़ दिया। इस मौत के बाद रेल हादसे में मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

शादी से लौट रही थी होनहार छात्रा..

जानकारी के अनुसार, जांजगीर की रहने वाली महविश परवीन 4 नवंबर को अपने चचेरे भाई की शादी में शामिल होने के बाद कोरबा बिलासपुर मेमू ट्रेन से बिलासपुर लौट रही थी। यह हादसा उस वक्त हुआ जब मेमू ट्रेन लालखदान के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई।

महविश ट्रेन के महिला कोच में सवार थी।भीषण टक्कर के कारण उसके दोनों पैर लोहे के एंगल के नीचे बुरी तरह दब गए थे, जिससे पैरों में मल्टीपल फ्रैक्चर आए थे। झटका लगने से उसकी कॉलर बोन और पसली की चार हड्डियां भी टूट गई थीं। हादसे के तुरंत बाद उसे सिम्स अस्पताल ले जाया गया था, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए उसे अपोलो अस्पताल रेफर कर दिया गया था। डॉक्टर एक सप्ताह से लगातार महविश को बचाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन गंभीर चोटों के कारण उसे बचाया नहीं जा सका। इस होनहार छात्रा की असामयिक मौत से परिजनों में गहरा मातम पसर गया है।