The code of conduct may be imposed in Chhattisgarh between 15 and 20 December..

बिलासपुर।छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय का चुनाव के लिए 15 से 20 दिसंबर के बीच आचार संहिता लागू हो सकती है। निकाय चुनाव के लिए वोटर लिस्ट 11 दिसंबर तक फाइनल की जा सकती है। निकायों को लेकर जब 11 दिसंबर को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होगा।
इसके तीन से चार दिन बाद वार्ड आबादी के अनुसार आबादी के अनुसार आरक्षण की सूची आएगी। इसमें तय होगा कि किस वार्ड से OBC, SC-ST नेता चुनाव लड़ेंगे। महापौर और पालिका अध्यक्ष बनने का सपना पाले हुए भाजपा और कांग्रेस के दावेदार इसी का इंतजार कर रहे हैं। मेयर-दावेदारों में BJP से 10 नामों की चर्चा है, वहीं एजाज ठेकर ने कहा है कि कांग्रेस से वे चुनाव लड़ेंगे।
कैबिनेट बैठक में सरकार ने निकायों में 50 प्रतिशत आबादी के हिसाब से OBC आरक्षण देने का फैसला लिया था। अब इसे राज्यपाल की स्वीकृति से राजपत्र में शामिल किया गया है। इससे पहले OBC को 25 प्रतिशत तक प्राथमिकता दी जाती रही है। ये शर्त भी रखी गई है कि जिन इलाकों में ST-SC का जहां पहले से ही आरक्षण 50 प्रतिशत या इससे ज्यादा है, तो वहां OBC को आरक्षित नहीं किया जाएगा।

