बिलासपुर में सरकारी जमीन खाली कराने का अभियान तेज, 10 लोगों का कब्जा हटा..

बिलासपुर। कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देश पर बिलासपुर जिले में सरकारी जमीनों से अवैध कब्जा हटाने का अभियान शुरू हो गया है। इसी कड़ी में तखतपुर तहसील के घोरामार गांव में 10 लोगों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था, जिसे प्रशासन ने गुरुवार को हटा दिया। तहसीलदार पंकज सिंह की टीम ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर यह कार्रवाई की।

कैसे चला यह अभियान?

दरअसल, घोरामार गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत मिली थी। कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार पंकज सिंह ने मामले की जांच करवाई। जांच में पाया गया कि 10 लोगों ने गैरकानूनी तरीके से जमीन पर कब्जा कर रखा है। इसके बाद सभी 10 लोगों को नोटिस भेजा गया और उनका जवाब मांगा गया। जवाब संतोषजनक न होने पर सभी के खिलाफ कार्रवाई का आदेश जारी किया गया। गुरुवार को सुबह 11 बजे राजस्व विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मौके पर पहुंचकर जमीन को कब्जा मुक्त कराया। इस दौरान कुछ लोगों ने मिट्टी डालकर भी कब्जा करने की कोशिश की थी, उसे भी समतल कर दिया गया।

तहसीलदार पंकज सिंह ने ग्रामीणों को समझाया कि सरकारी जमीन की सुरक्षा करना सभी की जिम्मेदारी है।उन्होंने चेतावनी दी कि अगर भविष्य में किसी ने दोबारा सरकारी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।