खारुन नदी के किनारे मिला 72 साल के बुजुर्ग का शव, दो दिन पहले वृंदावन मंदिर जाने की बात कहकर निकले थे घर से..

बिलासपुर : न्यायधानी के सीपत थाना क्षेत्र में हड़कंप मच गया जब रविवार दोपहर खारुन नदी के किनारे एक 72 साल के बुजुर्ग का शव मिला। ग्रामीणों ने सबसे पहले शव को देखा और पुलिस को सूचना दी। मृतक की पहचान मोहरा गांव के रहने वाले रामरतन साहू के रूप में हुई है, जो शुक्रवार को अपने घर से वृंदावन मंदिर जाने की बात कहकर निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को 72 वर्षीय रामरतन साहू अपने घर से निकले थे। उन्होंने परिवार को बताया था कि वे वृंदावन मंदिर जा रहे हैं। जब वे काफी देर तक घर नहीं लौटे तो परिवार परेशान हो गया। रविवार दोपहर करीब 1 बजे सीपत पुलिस को ग्राम पंधी में खारुन नदी के किनारे एक शव होने की सूचना मिली।

पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। स्थानीय कोटवार ओमप्रकाश चौहान और अन्य ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया।

पुलिस की शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि शव बहकर आया होगा। खारुन नदी रतनपुर के खूंटाघाट से निकलकर बिलासपुर की अरपा नदी में मिलती है। इसलिए यह संभावना है कि शव मोहरा गांव की तरफ से बहकर यहां तक पहुंचा हो। हालांकि, मौत की असली वजह का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा।

पुलिस अभी हर पहलू से मामले की जांच कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर रामरतन साहू की मौत कैसे हुई।
क्या आप इस घटना से जुड़ी किसी और जानकारी के बारे में जानना चाहते हैं?