शादी का झांसा देकर युवती से बार बार दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार ; सीपत पुलिस ने भेजा जेल..

बिलासपुर। सीपत थाना क्षेत्र में एक युवती को शादी का झांसा देकर लंबे समय तक उसका शारीरिक शोषण करने वाले आरोपी को सीपत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

यह है पूरा मामला..

सीपत पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने दिनांक 13 दिसंबर 2025 को थाना सीपत में शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता ने बताया कि परसाही कुंआ पारा का रहने वाला आरोपी सुशांत उर्फ बबला मानिकपुरी (उम्र 24 साल) उससे लगातार शादी करने का वादा करता रहा। इसी झांसे में रखकर वह पीड़िता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता रहा और उसका शोषण करता रहा।

शिकायत मिलते ही पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा..

पीड़िता की गंभीर शिकायत दर्ज होते ही सीपत पुलिस ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। अधिकारियों के दिशा निर्देश पर पुलिस की टीम तुरंत हरकत में आई और आरोपी सुशांत उर्फ बबला मानिकपुरी की तलाश शुरू कर दी। त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और दिनांक 14 दिसंबर 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया गया। सीपत पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।