
बिलासपुर। घर के बाहर खड़े बाइक, कार, ठेले में आग लगाने वाला फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूछताछ करने पर आरोपी ने अपराध करना स्वीकार किया है। शनिवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि कश्यप कॉलानी गली नंबर 4 आर स्कूल के पास रहने वाला पवन नेवदानी पिता श्यामलाल नेवदानी (31) ने रिपोर्ट दर्ज कराया थ कि 24 फरवरी 2025 की रात अज्ञात आरोपियों द्वारा कर क्रमांक में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई थी। जिससे कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई थी। इसके अलावा मोहल्ले के ही सुरेश देवांगन के चार चक्कर ठेला, तेजस्वनी शुक्ला की एक्टिवा वाहन , एक ऑटो में तोड़फोड़ कर आगजनी कर नुकसान पहुंचाया गया है। इस मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच में जुटी थी। इस मामले में पूर्व में मुख्य आरोपी साहिल खटीक को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्रवाई की गई थी। एक अन्य आरोपी प्रेम प्रजापति (20) कुम्हारपारा करबला निवासी घटना के बाद से फरार होकर लुक छिप रहा था, जिसका लगातार पताशाजी किया जा रहा था। शनिवार को मुखबिर की सूचना पर फरार आरोपी प्रेम प्रजापति को नजर पारा सिरगिट्टी से गिरफ्तार किया गया।


