नौकरी के नाम पर ठगी करने वाली फरार आरोपी गिरफ्तार..

The absconding accused who cheated in the name of job was arrested..

सिटी कोतवाली पुलिस ने दो साल से फरार महिला को किया पकड़ा, 3.5 लाख रुपये की ठगी का मामला

बिलासपुर।। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला ने वर्ष 2021-2022 में एक युवती को जल संसाधन विभाग में नौकरी लगाने के बहाने 3.5 लाख रुपये की ठगी की थी। घटना के बाद आरोपी महिला फरार हो गई थी, लेकिन पुलिस की टीम ने लगातार पता लगाने की कोशिश की और अंततः उसे रायपुर से गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी महिला की पहचान सविता प्रजापति (48 वर्ष) के रूप में हुई है, जो बिलासपुर के कुम्हारपारा क्षेत्र की निवासी थी। मामला तब सामने आया जब पीड़िता ममता लांझेकर ने 19 मई 2023 को थाना सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने उनकी बेटी को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3.5 लाख रुपये ठग लिए। इसके बाद आरोपी ने अपना पैतृक मकान बेचकर फरारी का रास्ता अपना लिया।


पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेंद्र जायसवाल और नगर पुलिस अधीक्षक अक्षय प्रमोद साबद्रा के निर्देश पर एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने आरोपी की तलाश में कड़ी मेहनत की और अंततः रायपुर के सर्वोदय नगर स्थित पचपेंडी नाका क्षेत्र में उसे पकड़ा। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया। उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में यह सफल कार्रवाई हुई। इस मामले में उपनिरीक्षक बसंत साहू, हेड कांस्टेबल नुरूल कादीर और महिला कांस्टेबल प्रेम कुमारी कुजूर का योगदान रहा।