बिलासपुर । सकरी थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में छात्राओं के साथ यौन दुर्व्यवहार करने के आरोपी शिक्षक राम मूरत कौशिक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शिक्षक तीन महीने से फरार चल रहा था। स्कूल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस ने 24 अप्रैल को मामला दर्ज किया था, जिसके बाद से ही आरोपी की तलाश जारी थी।

घटना का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की कुछ छात्राओं ने एक शिक्षक द्वारा छेड़छाड़ और अनुचित व्यवहार किए जाने की शिकायत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल के प्रधान पाठक ने तुरंत सकरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच के बाद आरोपी शिक्षक राम मूरत कौशिक, उम्र 55 वर्ष, के खिलाफ 24 अप्रैल को अपराध पंजीबद्ध कर लिया था।
फरार आरोपी को पुलिस ने ऐसे पकड़ा..
पुलिस के मुताबिक, अपराध दर्ज होने के बाद से ही आरोपी लगातार फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में थी। पुलिस ने आज 30 जुलाई को घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे न्यायिक रिमांड पर केंद्रीय जेल बिलासपुर भेज दिया गया है। आरोपी राम मूरत कौशिक सागरदीप कॉलोनी, उसलापुर, बिलासपुर का रहने वाला है और मूल रूप से तखतपुर के ढनढन गाँव का निवासी है।

