शिक्षक पर छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप, प्रधान पाठक निलंबित..संकुल समन्वयक को मिला स्पष्टीकरण नोटिस, कलेक्टर के निर्देश पर की गई त्वरित कार्रवाई..

बिलासपुर / तखतपुर विकासखंड स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला लमेर में छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले में शिक्षक और प्रधान पाठक पर कठोर कार्रवाई की गई है। छात्राओं द्वारा की गई शिकायत पर कलेक्टर अवनीश शरण ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसडीएम तखतपुर से मामले की जांच कराई।

जांच में पाया गया कि शिक्षक राम नारायण दुबे ने छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार किया, जिसकी सूचना प्रधान पाठक जय सिंह को पहले ही मिल चुकी थी। बावजूद इसके, प्रधान पाठक ने उच्च अधिकारियों को सूचित नहीं किया और मामले को दबाने का प्रयास किया।

कलेक्टर के निर्देश पर जांच पूरी होने के बाद शिक्षक राम नारायण दुबे और प्रधान पाठक जय सिंह को तुरंत निलंबित कर दिया गया। दोनों का मुख्यालय तखतपुर स्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में नियत किया गया है।

इस मामले में संकुल समन्वयक प्रदीप कुमार माथुर पर भी लापरवाही का आरोप लगाया गया है, क्योंकि उन्होंने इस गंभीर घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को नहीं दी। इस कारण उन्हें स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है।

कलेक्टर अवनीश शरण ने स्पष्ट किया कि इस तरह के मामलों में कोई भी ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश भी दिए गए हैं।