10 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत, फांसी पर लटका मिला शव.. पोर्च में मिला शव, आत्महत्या या साजिश? जांच में जुटी पुलिस..

Suspicious death of a 10-year-old child, body found hanging.. Body found in the porch, suicide or conspiracy? Police engaged in investigation..

सिरगिट्टी (बिलासपुर)। गर्मी की छुट्टियों में बुआ के घर घूमने आए 10 वर्षीय विवेक पैकरा की संदिग्ध मौत ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। सिरगिट्टी के गोविंद नगर में उसके शव को घर के पोर्च में फांसी से लटका पाया गया। सवाल यह उठ रहा है कि क्या महज 10 साल का बच्चा खुद से फांसी लगा सकता है या फिर यह किसी साजिश का हिस्सा है?

विवेक, बेलगहना दालसागर निवासी मनमोहन सिंह पैकरा का बेटा था और चौथी कक्षा में पढ़ता था। वह गर्मी की छुट्टियों में अपनी बुआ तूल कुंवर पैकरा के घर आया हुआ था। घटना के समय बुआ घर पर नहीं थी और विवेक अकेला था। दोपहर करीब 1 बजे जब सफाईकर्मियों ने मकान के पोर्च में लटके शव को देखा, तो पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

आखिर 10 साल का बच्चा खुद फांसी कैसे लगा सकता है?

मामले को और संदिग्ध बनाता है यह तथ्य कि जिस मकान में यह घटना हुई, वहां सीसीटीवी कैमरे लगे थे, लेकिन वे केवल रात में ही चालू किए जाते थे। पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, जिससे आत्महत्या की पुष्टि हो सके। वहीं, परिजनों ने भी इस घटना पर संदेह जताया है।

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है कि यह आत्महत्या थी या फिर किसी गहरी साजिश के तहत मासूम की हत्या की गई है। विवेक की असमय मौत से पूरे इलाके में शोक और चिंता का माहौल है।