सूर्यघर योजना ने बदली किस्मत, घर की छत पर सोलर पैनल लगाने से बिजली बिल हुआ जीरो..

बिलासपुर। केंद्र सरकार की अभिनव पहल प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना ने बिलासपुर के एक परिवार की जिंदगी बदल दी है। शहर के अरविंद नगर सरकंडा निवासी शशांक शेखर दुबे ने इस योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर की छत पर सोलर पैनल लगवाया। इसका नतीजा यह हुआ कि अब उनका बिजली बिल शून्य हो गया है। सरकार से मिल रही बड़ी सब्सिडी और 300 यूनिट मुफ्त बिजली की सुविधा से उन्हें महंगे बिलों से राहत मिली है। दुबे ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

सरकार दे रही है भारी सब्सिडी..

शशांक दुबे ने बताया कि 5 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाने पर उन्हें करीब 2 लाख रुपये का खर्च आया। इस पर केंद्र सरकार की ओर से उन्हें 78,000 रुपये की सब्सिडी मिल चुकी है, और जल्द ही राज्य सरकार से 30,000 रुपये की सब्सिडी भी मिलने वाली है। दुबे का कहना है कि यह एक बार का निवेश है, जिसके बाद 25 साल तक बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो जाती है।

बिजली उत्पादक भी बने शशांक..

शशांक दुबे ने गर्व से बताया कि सोलर पैनल से बिजली उत्पादन इतना ज्यादा हो रहा है कि न सिर्फ उनके घर की जरूरतें पूरी हो रही हैं, बल्कि वे अतिरिक्त बिजली ग्रिड में भी सप्लाई कर रहे हैं। इससे उन्हें अतिरिक्त आय भी हो रही है। उन्होंने इस योजना को पर्यावरण के लिए भी बेहद उपयोगी बताया, क्योंकि यह ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा दे रही है। उनका कहना है कि इस योजना में कोई मेंटेनेंस खर्च नहीं है, और पैनल लगाने वाली कंपनी 5 साल तक मुफ्त सर्विसिंग देती है।

क्या है प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना?

पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सरकार शहरी और ग्रामीण उपभोक्ताओं को अपने घरों की छतों पर सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। इसमें 30,000 रुपये से लेकर 78,000 रुपये तक का अनुदान मिलता है। योजना का लाभ लेने के लिए आप pm suryaghar.gov.in पोर्टल या ऐप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस योजना से आय में वृद्धि, बिजली बिल में कमी और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे। शशांक दुबे ने लोगों से अपील की है कि वे भी इस योजना को अपनाकर बिजली के मामले में आत्मनिर्भर बनें और पर्यावरण संरक्षण में योगदान दें।