बिलासपुर। बिलासपुर के तखतपुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चनाडोंगरी गांव के हाई स्कूल में बिजली ट्रांसफॉर्मर बदलने के दौरान स्कूली बच्चों से खतरनाक काम करवाया गया। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्चे भारी भरकम ट्रांसफॉर्मर को रस्सी से खींचते हुए नजर आ रहे हैं। इस घटना ने स्कूल प्रबंधन और बिजली विभाग की लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं।
बिजली कर्मचारी कम पड़े तो बच्चों को बुलाया..
यह घटना तखतपुर के चनाडोंगरी गांव स्थित हाई स्कूल की है, जहां आसपास के गांवों से सैकड़ों बच्चे पढ़ने आते हैं। बताया जा रहा है कि स्कूल में पिछले एक महीने से बिजली नहीं थी। बिजली विभाग के कर्मचारी स्कूल में ट्रांसफॉर्मर बदलने आए थे, लेकिन उनके पास मजदूरों की कमी थी। ऐसे में उन्होंने बच्चों को बुलाकर उनसे रस्सी खिंचवाई। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चे खंभे से लटके ट्रांसफॉर्मर को खींच रहे हैं। अगर यह ट्रांसफॉर्मर गलती से गिर जाता तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
प्राचार्य ने दी सफाई, DEO ने दिए जांच के आदेश..
जब इस लापरवाही के बारे में हाई स्कूल के प्रभारी प्राचार्य आर कश्यप से पूछा गया तो उन्होंने अजीबोगरीब सफाई दी। उन्होंने कहा कि स्कूल में एक महीने से लाइट नहीं थी और यह ट्रांसफॉर्मर बहुत मुश्किल से आया है। उन्होंने बताया कि बच्चे वॉशरूम जाने निकले थे, तभी बिजली कर्मचारी आए और उन्होंने ही बच्चों को बुला लिया होगा।
वहीं, इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) विजय टांडे ने कहा कि बीईओ और एडीओ को जांच के लिए भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी। यह घटना स्कूल प्रबंधन और बिजली विभाग दोनों की बड़ी लापरवाही को उजागर करती है।

