

बिलासपुर– शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र के चिंगराजपारा संतोषी चौक पर बीती रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना पुरानी रंजिश के चलते आपसी विवाद के दौरान घटी। मृतक की पहचान नरेंद्र चंद्राकर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, नरेंद्र चंद्राकर और आरोपी युवक के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। रविवार की रात दोनों का सामना संतोषी चौक पर हुआ, जहां किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ते-बढ़ते हाथापाई में तब्दील हो गया। इस बीच, आरोपी युवक वहां से चला गया।
हालांकि, थोड़ी देर बाद आरोपी युवक तीन अन्य साथियों के साथ वापस आया। उनके हाथों में चाकू थे। आरोपियों ने मिलकर नरेंद्र को घेर लिया और गुस्से में आकर नरेंद्र की पीठ में चाकू घोंप दिया। हमले के बाद नरेंद्र मौके पर ही घायल होकर गिर पड़ा और उसकी हालत गंभीर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही सरकंडा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नरेंद्र को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
इस घटना से स्थानीय लोगों में डर और आक्रोश व्याप्त है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा और उन्हें सख्त सजा दिलाई जाएगी।


