बिलासपुर में रफ्तार का कहर : रॉन्ग साइड आई कार ट्रक से टकराई, युवती समेत दो की मौत, दो गंभीर..

बिलासपुर। सरकंडा के नूतन चौक पर शुक्रवार रात करीब 11 बजे एक तेज रफ्तार कार ने रॉन्ग साइड जाकर सामने से आ रहे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कार सवार युवती अंशु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल युवक हिमांशु राठौर ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। कार में सवार दो अन्य युवकों का इलाज सिम्स अस्पताल में चल रहा है, जिनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हादसे का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसे देखकर रूह कांप जाती है। राजकिशोर नगर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर गलत दिशा में घुस गई और मुरुम से भरे भारी ट्रेलर से जा भिड़ी। चश्मदीदों का कहना है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसका पिछला हिस्सा पूरी तरह पिचक गया।

घंटों फंसी रही युवती,सब्बल से तोड़ना पड़ा गेट..

हादसे के बाद का नजारा बेहद दर्दनाक था। कार के पिछले हिस्से में बाईं तरफ बैठी अंशु सीट और गेट के बीच बुरी तरह फंस गई थी। उसे बाहर निकालने के लिए स्थानीय लोगों और पुलिस को घंटों मशक्कत करनी पड़ी। लोहे के सब्बल से कार का दरवाजा तोड़ा गया और सीट को पीछे खींचकर उसे बाहर निकाला जा सका, लेकिन तब तक उसका काफी खून बह चुका था। अन्य तीन युवकों को कार से निकालकर तुरंत एम्बुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया।

कार में मिली शराब की बोतलें..

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि कार के भीतर डिस्पोजल और शराब की बोतलें देखी गई थीं। चर्चा है कि कार सवार सभी लोग नशे में थे, हालांकि पुलिस जांच और मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही इसकी पुष्टि हो पाएगी। कोरबा पासिंग की इस कार (CG 12 AU 0995) में निखिल द्विवेदी, हिमांशु राठौर, आनंद और अंशु सवार थे।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि संभवतः ब्रेक लगाने की वजह से कार सड़क पर घूम गई थी, जिसके कारण ट्रक सीधे उस तरफ लगा जहां युवती बैठी थी। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।