छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार देर शाम तेज रफ्तार ने एक बार फिर दो परिवारों को उजाड़ दिया। दो अलग-अलग सड़क हादसों में किरोड़ीमल नगर के भाजपा पार्षद नंदकुमार यादव (54) और शिक्षक विरेंद्र सिंह राठिया की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दोनों ही मामलों में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पहला हादसा : ट्रेलर ने रौंदा पार्षद को, ड्राइवर फरार..
भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के कुशवाबहरी मार्ग पर बुधवार शाम करीब 7 बजे पहला हादसा हुआ। किरोड़ीमल नगर के वार्ड-6 के भाजपा पार्षद नंदकुमार यादव नहरपाली से अपनी बाइक पर लौट रहे थे। कुशवाबहरी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि नंदकुमार यादव का सिर ट्रेलर के पहिए के नीचे आ गया और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक गाड़ी छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग जमा हो गए। भूपदेवपुर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और फरार चालक की तलाश में जुट गई है।
दूसरा हादसा : खड़ी ट्रक से टकराई कार, शिक्षक की मौत..
दूसरी दिल दहला देने वाली घटना खरसिया थाना क्षेत्र के पतरापाली स्थित एनएच-49 पर हुई। ग्राम गुरदा निवासी शिक्षक विरेंद्र सिंह राठिया (जो कुशवाबहरी में पदस्थ थे) अपने साथी विक्रम महंत के साथ कार से खरसिया से रायगढ़ जा रहे थे। कार विक्रम महंत चला रहे थे। पतरापाली के पास सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से उनकी कार तेज गति से जा टकराई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में शिक्षक विरेंद्र सिंह राठिया की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक विक्रम महंत गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। खरसिया पुलिस ने मामला दर्ज कर खड़ी ट्रक और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। दोनों घटनाओं के बाद इलाके में शोक का माहौल है।

