Shri Shishu Bhawan is now included in the cashless panel for SECL..
बिलासपुर। श्री शिशु भवन हॉस्पिटल अब एसईसीएल (साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड) के कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के लिए कैशलेस उपचार की सुविधा देने लगा है। इससे पहले यह अस्पताल रेलवे, एनटीपीसी, छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल, ईएसआईसी और आयुष्मान योजना के तहत कैशलेस सेवाएं प्रदान कर रहा था।

इस अस्पताल में नवजात और बच्चों की सभी जटिल बीमारियों का इलाज अत्याधुनिक तकनीक और अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाता है। हाल ही में एसईसीएल कर्मचारी दीपक चौहान और पुष्पलता चौहान की पुत्री देवांशी चौहान को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था। अनूपपुर एसईसीएल कॉलोनी निवासी देवांशी को लगातार बुखार आ रहा था, जिसका कई अस्पतालों में इलाज कराने के बावजूद कोई फायदा नहीं हो रहा था।
श्री शिशु भवन के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. श्रीकांत गिरी के नेतृत्व में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने बच्ची का इलाज शुरू किया। जांच में पता चला कि उसके लिवर में संक्रमण और आंतरिक ज्वर के कारण बुखार बार-बार आ रहा था। चार दिनों तक चले उपचार के बाद बच्ची पूरी तरह स्वस्थ हो गई और उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।

बच्ची के स्वस्थ होने पर श्री शिशु भवन के प्रबंधक नवल वर्मा और अस्पताल स्टाफ ने उसे उपहार देकर विदाई दी और उसके उत्तम स्वास्थ्य की कामना की। श्री शिशु भवन प्रबंधन ने कहा कि अब एसईसीएल कर्मचारियों के लिए भी कैशलेस उपचार उपलब्ध होगा, जिससे उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधा मिलेगी।

